उत्तराखंड को जल्द मिलेगी सौगात क्योंकि जान की सेतु हुआ तैयार

 


 


 


 


 



मानव दर्शन ऋषिकेश ।


 


लक्ष्मण झूला बंद होने के बाद पौड़ी और टिहरी के निवासियों के लिये जानकी सेतु अब लगभग बनकर तैयार है, बस इंतजार है इसके लोकार्पण का . सम्भवत: राज्य स्थापना दिवस पर डोबरा चांटी पुल के साथ ही इसका भी लोकार्पण किया जाएगा.


 


स्थानीय निवासियों का कहना है कि सालों से इस पुल के इंतजार में स्वर्गाश्रम क्षेत्र और यमकेश्वर क्षेत्र के लोग बैठे हुए थे. यह पुल कई मायनों में इस क्षेत्र के लिए व्यापार, शिक्षा और चिकित्सा सुविधाओं को नज़दीक लाएगा. इस पुल से कम समय में ऋषिकेश पहुंचा जा सकता है और चिकित्सा, शिक्षा और व्यापार की गतिविधियों को समय से पूरा किया जा सकता है.


 


 


 


अब कुंभ में आने वाले यात्रियों के लिए यह पुल सौगात लेकर आ रहा है, जिससे देश भर के तीर्थयात्री पूर्णानंद पार्किंग में गाड़ी खड़ी करके 5 मिनट के अंदर स्वर्ग आश्रम पहुंच जाएंगे.